ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

विधायक उषा ठाकुर की शिकायत संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक

Deepak Sungra - indoreexpress.com 20-Jul-2017 06:16 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)। 
कल साउथ तोड़ा में जिस गुण्डे के मकान को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही थी, उसे रुकवाने वाली क्षेत्र क्रमांक 3 की विधायक उषा ठाकुर अब रडार पर आ गई है। उनकी इस कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश संगठन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचाई गई है, जिस पर भारी नाराजगी जताई गई है। क्षेत्रीय पार्षद ने भी गुण्डों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
महापौर मालिनी गौड़ द्वारा पिछली परिषद की बैठक में आश्वासन देते हुए कहा गया था कि गुण्डों संरक्षण नहीं दिया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह बात तब कही गई थी, जब क्षेत्रीय पार्षद अंसाफ अंशारी ने प्रश्नकाल में यह मांग रखी थी कि क्षेत्र का गुण्डा गलत तरीके से अवैध निर्माण कर रहा है। उसी के बाद नगर निगम का अमला बुधवार को यह कार्रवाई करने के लिए रावजी बाजार थाने पर जमा हुआ था और मौके पर पहुंचे उसके पहले ही क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने यहां पहुंचकर कार्रवाई को रुकवा दिया। इसको लेकर प्रदेश संगठन से लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तक शिकायत की गई है, जिस पर भारी नाराजगी इनके द्वारा जताई गई है। आने वाले कुछ दिनों में सुश्री ठाकुर पर संगठन मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ ना कुछ कार्रवाई जरूर कर सकता है। इधर क्षेत्रीय पार्षद अंसाफ अंसारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुण्डों के अवैध निर्माण को पुलिस हटवा रही है और भाजपा विधायक सुश्री ठाकुर उक्त सराहनीय मुहिम को रोकने का प्रयास कर शहर के गुण्डों एवं अवैध भवन निर्माताओं को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रही हैं, जो उनकी कथनी और करनी को दर्शाता है। वे गुण्डागर्दी एवं अवैध निर्माणकर्ताओं को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि विधायक ने निगम पर अनूचित दबाव डालकर अवैध निर्माण तोडऩे का आरोप लगाया है, जो अनूचित होकर निंदनीय है। उनके द्वारा गलत बयानबाजी की गई है। जो कथन उनके द्वारा दिया गया है वह झूठा एवं असत्य है। उन्होंने कहा है कि विधायक पूर्व पार्षद और निर्दलीय के रूप में चुनाव हार चुके मुन्ना अंसारी को साथ लेकर और उनके कहने पर अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई पर दबाव डाल रही है, जिस मकान को तोडऩे से रोकने का प्रयास किया गया है, वह गुण्डा है और उसके परिवार के लोग भी इसी पृष्ठभूमि के हैं।

ताज़ा खबर

  • निगम ने चलाया अभियान पानी की मोटरें जब्त की
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • शिवाजी वाटिका चौराहे पर खर्च होंगे पौने चार करोड़,
  • इंदौर (यश कपोनिया)। बीआरटीएस स्थित होटलों की पार्
  • पूर्व विधायक बालमुकुन्द गौतम व चार गिरफ्तार
  • हुटर का मोह नहीं छुट रहा प्रशासनिक अधिकारियों का

अपना इंदौर