Deepak Sungra - indoreexpress.com 13-Dec-2017 04:00 am
इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
नशेड़ी पुलिस वालों की लापरवाही का फायदा उठाकर कल रात एक कैदी एमवाय अस्पताल से भाग निकला। जैसे ही स्थानीय पुलिस को इसकी भनक लगी तो तत्काल घेराबंदी कर कैदी को धरदबोचा और इलाज के लिए फिर से अस्पताल ले आए। उधर जो पुलिसकर्मी उसे लेकर आए थे, वह इतने नशे में थे कि उन्हें कुछ सूझ ही नहीं रहा था।
जानकारी के अनुसार कल रात खरगोन जिले के महेश्वर उपजेल से भरण पोषण मामले में जेल में बंद कन्हैयालाल को तबियत बिगडऩे पर खरगोन पुलिस का जवान कैलाश और दो सिपाही उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। बताते हैं कि तीनों पुलिस वालों ने जमकर शराब पी रखी थी। जब वे उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे तो यहां भी शराब के नशे में हंगामा करने लगे। इसी बीच कन्हैया मौका पाकर निकल भागा। उसके भागते ही अस्पताल में हडक़म्प मच गया। तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। रात्रि में गश्त कर रहे एक एसपी रूपेश द्विवेदी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस ने अस्पताल के पास से ही कन्हैया को पकड़ लिया और उपचार के लिए फिर से कैदी वार्ड में भर्ती कराया। उधर तीनों पुलिसकर्मी इतने नशे में थे कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। जिस दौरान कन्हैया फरार हुआ उस समय दो पुलिसकर्मी फिर भी थोड़ा होश संभालकर उसे ढूंढने लगे, लेकिन एक को तो इतना नशा हो गया था कि वह अस्पताल परिसर की पुलिस चौकी में जाकर सो गया। स्थानीय पुलिस ने तीनों पुलिसकर्मियों की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की है। जिसके चलते अब तीनों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है।