Deepak Sungra - indoreexpress.com 15-Jun-2018 02:17 am
इंदौर. एमपी बोर्ड के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र का आगाज शुक्रवार से हो गया। इस सत्र में पहली बार स्कूल पहुंचे बच्चों का टीचर्स ने तिलक लगाकर शाला में प्रवेश करवाया। हालांकि टीचर और बच्चे यूनिफाॅर्म में नजर नहीं आए। जबकि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष से बच्चों के साथ ही टीचर्स के लिए भी यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दी है। शिक्षकों का कहना है कि आदेश तो अाया है, लेकिन अब तक उसे किस तरह से फॉलो करना है, इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।
यस सर की जगह जय हिंद कहना होगा
- बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री विजय शाह ने घोषणा की थी कि छात्रों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए उन्हें हाजिरी में -यस सर- के बजाय जय हिंद बोलना है। इसके लिए भोपाल से आदेश जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ।
महिलाएं महरून, पुरुष नीली जैकेट पहनेंगे
- शिक्षा विभाग के फरवरी 2018 के आदेश के मुताबिक नए सत्र से शिक्षकों को भी यूनिफॉर्म में ही स्कूल आना होगा। पुरुषों को नेवी ब्लू तो महिलाओं के लिए महरून रंग की जैकेट तय की गई है, लेकिन उक्त आदेश के पालन के लिए स्थानीय स्तर पर कोई आदेश जारी नहीं हुए। वहीं शिक्षक भी असमंजस में हैं कि उन्हें यह जैकेट विभाग की तरफ से मिलेगी या अपने स्तर पर खरीदना होगी।