ब्रेकिंग न्यूज
  • शहर व अंचल में उत्साह से मना रक्षाबंधन
  • सेन्ट रेफियल स्कूल की दीवार गिरी
  • प्रशासन ने लगाई धारा 144 शहर में 80 प्रतिशत पीओपी की मूर्ति बनकर तैयार
  • 6 रूटों के लिए 28 नई बसें शुरू
  • प्रशासन ने किया नकली पेट्रोल से भरा टैंकर जब्त
  • भाई-बहनों का पवित्र रक्षाबंधन पर्व आज देर रात तक रहे बाजार गुलजार
  • आरटीओ के उडऩदस्ते ने की कार्रवाई लग्जरी कारों से हटाए हूटर, दंड भी वसूला

इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट का रास्ता साफ

Deepak Sungra - indoreexpress.com 07-Aug-2018 05:52 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को लेकर मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सरकार के बीच लंबी बैठक के बाद प्रोजेक्ट संबंधी सारी शर्तों पर सहमति जता दी गई। इसके बाद प्रोजेक्टर की सारी अड़चने दूर होकर निर्माण कार्य के लिए रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इस परियोजना को अंजाम देने 22 सालों से न्यायालयीन प्रक्रिया व आंदोलन की रुपरेखा भी बनाई गई। सरकारों से राशि मिलने के बाद भी प्रोजेक्ट पर पेंच फंसते जा रहे थे। 
अब जाकर सारी बाधाओं से निजात मिल सकी है। इंदौर-मनमाड़ रेलवे संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने बताया कि दोनों सरकारों ने रेलवे एवं पोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड के तहत कुछ शर्तों को मंजूर कर लिया है। जिसमें भू-अधिग्रहण का काम दोनों सरकार करके देगी। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व में सहमति दे दी है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों भोपाल में इन परिजनों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव परिवहन के साथ लंबी चर्चा और मीटिंग हुई थी,जिसके तहत मुख्य सचिव और उच्च अधिकारियों के बीच इस परियोजनाओं को लेकर सहमति बनी है। 
साढ़े सात हजार करोड़ का काम होगा 
काफी जद्दोजहद व आंदोलन के बाद अब जाकर उसके परिणाम जमीन स्तर पर देखने को मिल रहे हैं। इसमें साढ़े सात हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर बनी सहमति से मध्यप्रदेश को बंदरगाह से जोडऩे वाले इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट के जमीन पर उतरने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि आगामी दिनों में इस पर तेजी से काम होने लगेगा। 
कई नए स्टेशन बनेंगे- इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के शुरू होने से लोगों को नए रेलवे स्टेशनों की सौगात मिलने लगेगी। वर्तमान में इस मार्ग पर कुछ गांव, शहर ऐसे हैं, जहां रेल लाइन तक नहीं है, वे इससे जुड़ जाएंगे। नए स्टेशन जुडऩे से रोजगार के साधन भी उपलब्ध रहेंगे। वहीं, कुछ छोटे स्टेशन खत्म हो जाएंगे।

ताज़ा खबर

  • img
    तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा दो की मौत, गंभीर घायल
  • img
    दृष्टिहीन संस्था के 28 बच्चे फूड पाइजनिंग के शिकार
  • img
    खुले में शौच मुक्त शहर को मुंह चिढ़ाते मजदूर
  • img
    भाई-बहनों का पवित्र रक्षाबंधन पर्व आज देर रात तक र
  • img
    महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भड़की हिंसा, 2 की मौत औ

अपना इंदौर