पासपोर्ट वेरीफिकेशन में पूछेंगे अब केवल 9 प्रश्न ही

Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-Sep-2016 06:22 am


इंदौर (सुरेश कपोनया)।पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए अब तक 12 प्रश्न पूछे जाते थे लेकिन अब तीन प्रश्न कम पूछकर केवल 9 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इसके लिए नया फार्मेट बदलकर सिस्टम पर अपलोड कर दिया गया है। जो प्रश्न हटाए गए है उनमें अब आवेदक से यह नहीं पूछा जाएगा कि उसका पहले पासपोर्ट बना था या नहीं या उसने कभी विदेश दौरा किया था या नहीं।
अभी तक वेरीफिकेशन में आवेदकों से पासपोर्ट के पहले 12 प्रश्न पूछे जाते थे। वहीं नए फार्मेट में अस्थाई पते पर रहने वाले आवेदक को अब वेरीफिकेशन में यह बताना अनिवार्य होगा कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले वह पिछले एक साल तक कहां-कहां रहा, परंतु कुछ प्रश्न एक जैसे ही पूछे जाते थे जिन्हें अब वेरीफिकेशन से हटाया गया है। उनमें आवेदक का पहले पासपोर्ट था या नहीं या कभी उसने विदेश दौरा किया या नहीं यह दोनों प्रश्न एक जैसे होने की वजह से हटाए गए है। नई व्यवस्था के अंतर्गत आवेदक के व्यक्तिगत विवरण के मौखिक सत्यापन से जुड़े दोनों सवाल एक ही कालम में शामिल किए गए है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर