Deepak Sungra - indoreexpress.com 26-Sep-2016 04:41 am
अंकित बड़, इंदौर। बार-बार प्रबंधन द्वारा दी जार ही चेतावनी का असर ड्यूटी डॉक्टरों पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। यही वजह है कि कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद कई ड्यूटी डॉक्टर गायब हो रहे है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है और उनके परिजन भी डॉक्टरों को तलाश रहे है लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा डॉक्टरों के नहीं होने का कहकर परिजनों को लौटाया जा रहा है।
मामला एमवाय अस्पताल का है जहां चौथी और छठी मंजिल पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर के गायब होने की सूचना मिलने के बाद परिजन व मरीज परेशान हो रहे है। एमवाय अस्पताल में आए दिन इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है लेकिन प्रबंधन इस ओर गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मरीजों का कहना है कि एक तरफ निजी अस्पतालों की तर्ज पर इस अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने व इलाज के लिए 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति का दावा किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद आए दिन यहां चिकित्सक गायब हो रहे है लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि जो चिकित्सक ड्यूटी के दौरान गायब हो रहे है इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं मिल रही है जिसके कारण परिजनों द्वारा जब ड्यूटी डॉक्टर के संबंध में जानकारी लेने के लिए प्रबंधन से बात की जा रही है तो वे भी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे है। जिससे मरीज व उनके परिजन डॉक्टरों को तलाशने के लिए इधर-उधर भटक रहे है।