ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

Deepak Sungra - indoreexpress.com 21-Jul-2017 06:22 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)। 
शहर में एलपीजी गैस के गोरखधंधे को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद भंवरकुआ पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक टैंकर चालक है। आरोपी बायपास व रिंगरोड से गैस के टैंकर लेकर निकलने वालों चालकों से सांठगांठ करते हुए उपकरणों के जरिए सीधे टंकियों में ही गैस भरकर बाजार में बेच देते थे। इनके पास से गैस टंकियां भी बरामद की गई है। 
पुलिस के अनसुार कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में घरेलू गैस का गोरखधंधा चल रहा है। इस पर एक टीम का गठन कर मामले में कार्रवाई के लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालदा क्षेत्र के पुष्पदीप नगर में खंडेलवाल वेयर हाउस के पास एक एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भरने का गोरधंधा चल रहा है। इस पर टीम ने योजना बनाकर यहां पर दबिश दी और संजय शर्मा निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी, सतीश पिता सुरेन्द्र गुप्ता निवासी पुष्पदीप नगर पालदा इन्द्रजीत उर्फ मोहिन्दर पिता दर्शनसिंह दातला निवासी गुण्डारावान पोर्टली टंडा थाना एवं पोस्ट अखनूर जिला जम्मू को पकड़ा। 
पूछताछ में पता चला कि इंद्रजीत टैंकर चालक है, जो टैंकर में गैस भरकर कहीं जाने के लिए निकला था। वहीं आरोपियों ने ने स्वीकार किया कि वे टैंकर से अवैध रूप से गैस टंकियों की रीफिलिंग कर रहे थे। पुलिस आरोपी सतीश से 27 गैस सिलेण्डर व गैस से भरा हुआ टेंकर जब्त कर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 
हादसे का खतरा 
जिस तरह से अवैध रूप से टैंकर से सीधे टंकियों में गैस डाली जा रही थी, उससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी तीनों आरोपी रुपयों के लालच में यह अवैध काम कर रहे थे। बताते हैं कि जिस जगह पर यह अवैध काम चल रहा था, वहां आसपास फैक्ट्रियां व गोदाम हैं। यदि ऐसे में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ताज़ा खबर

  • पूर्व पार्षद और गुण्डों के अवैध निर्माण पर चल निगम
  • सीआईडी ने बच्चों की तस्करी के मामले में रूपा गांगु
  • इंदौर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर, भोपाल को मिला दूस
  • राजबाड़ा पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता हुए आमने-
  • 3 हजार महिलाएं ओंकारेश्वर रवाना

अपना इंदौर