क्राइम

आरटीओ को मिला 552 करोड़ का लक्ष्य

Indore Bureau - indoreexpress.com 24-Dec-2018 02:58 pm


इंदौर (सुरेश कपोनिया)। चुनाव निपटने के बाद अब सरकारी विभाग टारगेट पूरा करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। सभी विभागों को टारगेट दे दिया गया है। वहीं इस बार परिवहन विभाग को 500 करोड़ से अधिक का लक्ष्य दिया है। हालांकि उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी परिवहन विभाग लक्ष्य को पूरा कर लेगा।
परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर शहर में बाहर से आने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जाता है। क्योंकि बाहर से आने वाले कई वाहन ऐसे रहते हैं, जो बिना टैक्स चुकाए दौड़ते हैं, जिससे विभाग को राजस्व का नुकसान होता है। वहीं मार्च में राजस्व का लक्ष्य पूरा करने की जिम्मेदारी आरटीओ पर होती है। वहीं इस बार भी शासन द्वारा विभाग को एक बड़ा लक्ष्य दे दिया गया है।
वहीं अगले एक दो दिनों में विभाग का अमला सडक़ों पर उतर आएगा, क्योंकि चुनाव के चलते किसी भी तरह की वाहन चेकिंग नहीं हो सकी थी। इसी के चलते परिवहन विभाग राजस्व से काफी पीछे चला गया है। अब किसी भी हाल में 500 करोड़ का टारगेट कैसे भी पूरा करना है। इसको लेकर आरटीओ अधिकारी जितेन्द्र रघुवंशी ने पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही परिवहन निरीक्षकों की टीमें भी गठित कर दी है। इस बार टीम की खास नजर बाहर से आने वाले वाहनों पर नजर रहेगी। यह बिना टैक्स चुकाए दौड़ते नजर आते हैं और विभाग की आंखों में धूल झोंकते हैं।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर