कारोबार

यात्री दबाव कम करने के लिए चलेगी तीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Oct-2019 01:42 pm

इंदौर/रतलाम. त्योहारी सीजन में रेल यात्रा करने के दौरान आपको समस्या नहीं होगी। रेलवे ने यात्रा करने वालों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने उधना-आगरा केंट, बांद्रा-जम्मूतवी, डॉ. ऑम्बेडकर-बांद्रा के बीच तीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 17 अक्टूबर से जनवरी 2020 तक चलेगी। बुधवार को रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
उधना-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल - 09051 उधना स्टेशन से 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार शाम 6.20 बजे चलकर शुक्रवार रात 1.20 बजे रतलाम, 11.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। 09052 ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार दोपहर 1.20 बजे आगरा कैंट से चलकर रात 11.35 बजे रतलाम होकर शनिवार सुबह 7 बजे उधना पहुंचेगी।
बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एसी स्पेशल - 09021 ट्रेन 21 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक हर सोमवार बांद्रा से सुबह 5.10 बजे चलकर 12.58 बजे दाहोद, 2.35 बजे रतलाम, 3.38 बजे नागदा होकर मंगलवार को 12.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। 09022 ट्रेन 23 अक्टूबर से 1 जनवरी 2020 तक हर बुधवार को जम्मूतवी रात 2.30 बजे चलकर रात 9.40 बजे नागदा, 10.30 बजे रतलाम, 12.05 बजे दाहोद होकर गुरुवार सुबह 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
डॉ. अंबेडकरनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल - 09304 ट्रेन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शुक्रवार को डॉ. आम्बेडकरनगर से 4.20 बजे चलकर 4.45 बजे इंदौर, 5.26 बजे देवास, 6.15 बजे उज्जैन, 7.41 बजे नागदा, 8.35 बजे रतलाम, 10.10 बजे दाहोद होकर शनिवार सुबह 7.35 बजे बांद्रा पहुंचेगी। 09303 ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर शनिवार दोपहर 1.05 बजे चलकर रात 10 बजे दाहोद, 11.45 बजे रतलाम, 12.42 बजे नागदा, 1.55 बजे उज्जैन, 3 बजे देवास, 3.50 बजे इंदौर होकर रविवार को 4.20 बजे डॉ. आम्बेडकरनगर पहुंचेगी।

ताज़ा खबर

  • महू भेजी गई ठाकुर की जीत,दूर-दराज के हर घर तक संघ
  • बारात देखकर रुके संघवी, दूल्हे को पहनाई माला, मांग
  • एसजीएसआईटीएस के निजीकरण की कवायद पर गृहमंत्री बोले
  • एमपीआईडीसी का दावा, नई सरकार के बाद इंदौर रीजन में
  • पुलिस ने निकाला खजराना में फ्लैग मार्च

अपना इंदौर