साइकिल रैली / पांच हजार लोगों ने चलाई साइकिल, पेट्रोलियम के संरक्षण के लिए खाई कसम

Deepak Sungra - indoreexpress.com 20-Jan-2020 03:40 am


इंदौर. सायक्लोथोन में रविवार सुबह पांच हजार से ज्यादा साइकिलिस्ट ने साइकिल चलाकर पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण के लिए प्रयास करने की शपथ ली। इंदौर साइकिल एसोसिएशन द्वारा आयोजित रैली को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। इसमें सेना और बीएसएफ के जवानाें समेत कई संस्थाएं, स्कूली बच्चे, आम नागरिकों ने भाग लिया।
विजय नगर क्षेत्र से सुबह निकली साइकिल रैली लवकुश चौराहे से होकर वापस रैली स्थल पहुंची। 8 किलोमीटर लंबी इस रैली में करीब 5 हजार लोगों ने साइकिल चलाई। इस दौरान साइकिल चालक कतार में निकले, ये एक-दूसरे से बीच 5 से 10 फीट की दूर बनाकर चल रहे थे।
पेट्राेलियम संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने की शपथ ली
भाजपा नेता विजयवर्गीय ने साइकिल रैली में शामिल सभी लाेगाें काे पेट्राेलियम संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई। सभी ने यहां शपथ ली कि वे अपने सभी कार्याें में पेट्राेलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए प्रयास करते रहेंगे, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की पूर्ति लंबे समय तक संभव हो सके। पेट्रोलियम पदार्थाें के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर