ब्रेकिंग न्यूज
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की मौत; 30-40 लोगों के फंसे होने की आशंका
  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • चिडिय़ाघर में सर्पों के लिए बनेगा अलग घर
  • मेदांता में सर्जरी के बाद मरीज की मौत
  • रिम झिम बारिश से शहर तरबतर
  • एलपीजी टैंकर से सीधे टंकियों में गैस भर रहे थे, पकड़ाए

क्राइम

गुंडों पर डीआईजी की सख्ती बरकरार

Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-Jul-2017 06:06 am


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र की सख्ती बरकरार रही। पिछले दिनों जहां तीन थाना प्रभारियों पर जुर्माना लगाया गया था, वहीं कल रात करीब 4 घंटे तक चली अधिकारियों की बैठक में भी लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को फटकार लगाई गई। साथ ही हर हाल में गुण्डे बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बुधवार की रात डीआईजी श्री मिश्र ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ सभी सीएसपी व टीआई की कंट्रोल रूम में एक बैठक ली। इस दौरान अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर हाल में गुण्डे बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बताते हैं कि बैठक में एरोड्रम और द्वारकापुरी टीआई को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई गई। वहीं सदरबाजार, मल्हारगंज और दो अन्य थानों के टीआई की प्रशंसा भी की गई। अपराधों की रोकथाम को लेकर डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गुण्डें बदमाशों की सूची बनाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वहीं रात में चौराहों पर चैकिंग के दौरान सख्ती करने के निर्देश के अलावा रात्रि गश्त में भी तेजी लाने की बात कही।
जेल से छूटे बदमाशों पर नजर
बैठक में निर्देशित किया गया कि जेल से छूटने वाले बदमाशों पर भी निगाह रखी जाए और यह पता लगाया जाए कि वह किन-किन बदमाशों के सम्पर्क में है। साथ ही उनकी आय का ोत भी पता लगाया जाए। पुराने और नामी बदमाशों से मिलने वाले गुण्डों पर भी नजर रखने के निर्देश डीआईजी ने दिए।
सडक़ हादसे रोकें
अपराधों की समीक्षा के साथ ही शहर में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर भी डीआईजी ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए ऐसे चौराहों को चिन्हित करने की बात कही, जहां दुर्घटनाएं अधिक होती है, वहीं शहर के प्रमुख मार्गों पर बार-बार लगने वाले जाम से निपटने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। डीआईजी का कहना था कि प्रमुख चौराहों को चिन्हित कर यहां हादसे रोकने के इंतजाम किए जाए।

ताज़ा खबर

  • व्यापारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • निगम ने चलाया अभियान पानी की मोटरें जब्त की
  • मुंबई: घाटकोपर में ढही 4 मंजिला इमारत, 5 लोगों की
  • गुंडों का उत्पात, तीन युवकों को मारे चाकू
  • इंदौर (सुरेश कपोनिया)। युवा किसानों ने आज सुबह बा

अपना इंदौर