Indore Bureau - indoreexpress.com 01-Apr-2019 04:31 pm
इंदौर. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार को राजबाड़ा पर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। सुबह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मूर्ख दिवस को राहुल गांधी दिवस के रूप में मनाया। उनका कहना था जो शख्स एक तरफ आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकालने जैसी बात करता हो। उससे बड़ा मूर्ख कौन हो सकता है। इसलिए हमने यह तय किया था कि मूर्ख दिवस को राहुल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान कई कार्यकर्ता राहुल गांधी का मुखौटा लगाकर आलू-टमाटर सहित अन्य सब्जियों की माला पहने प्रदर्शन में शामिल हुए।इंदौर भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने बताया कि हमने पूर्व में घोषणा की थी कि हम 1 अप्रैल को राहुल दिवस के रूप में मनाएंगे। इसी कड़ी में सोमवार सुबह राजबाड़ा पर सभा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राहुल गांधी का मुखौटा पहनकर मूर्ख दिवस को मनाया गया। शिरोडकर ने कहा कि राहुल ने जो पूर्व में घोषणा की थी कि हम ऐसी मशीन लाएंगे जिससे एक तरफ से आलू डाला जाएगा, दूसरी ओर से सोना निकलेगा। हम आज मूर्ख दिवस के रूप में ऐसी ही मशीन लेकर आए हैं। राहुल को किसी चीज का ज्ञान नहीं है, हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि 25 करोड़ गरीबों को वे 72 हजार रुपए साल के देंगे, लेकिन देंगे कहां से ये उन्हें नहीं पता। इसलिए आज मूर्ख दिवस को हम राहुल दिवस के रूप में मना रहे हैं।