Indore Bureau - indoreexpress.com 26-Oct-2020 02:27 pm
इंदौर । रविवार को कोरोना संदिग्ध 4881 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 142 नए मरीज पॉजिटिव मिले। रविवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 3 लाख 82 हजार 560 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 33,459 पॉजिटिव पाए गए। रविवार को 97 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 29 हजार 440 हो चुकी है। फिलहाल 3340 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण से 2 की मौत हुई। इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 679 हो चुकी है।