Indore Bureau - indoreexpress.com 20-Oct-2020 02:34 pm
इंदौर। । भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर निखिल नारायण विश्वजीत माथुर को ब्लैकमेल करने वाली नौकरानी को जूनी इंदौर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। नौकरानी पर दुष्कर्म के केस में फंसाकर 16 लाख रुपए एेंठने का आरोप है। पुलिस पूछताछ में नौकरानी ब्लैकमेलिंग से मुकर गई और कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। नौकरानी का कहना है कि उसने महिला थाना और जूनी इंदौर थाने में कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।