GST 2.0 लागू होने के बाद महिंद्रा ने SUV रेंज में 1.56 लाख रुपये तक की कीमत कटौती की है। 6 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू हैं। XUV3XO, XUV700, थार, स्कॉर्पियो-N और बोलेरो जैसे मॉडल सस्ते हुए। कंपनी ने टैक्स में हुई पूरी बचत ग्राहकों तक पहुंचाने का दावा किया। यह कदम त्योहार सीजन से पहले मांग को तेज कर सकता है।