राजनीति

बूथ मैनेजमेंट जमाने में शहर से आगे ग्रामीण कांग्रेसी

Deepak Sungra - indoreexpress.com 06-May-2019 06:49 am


इंदौर. लोकसभा चुनाव के चलते बूथ मैनेजमेंट जमाने में ग्रामीण कांग्रेस शहर से आगे निकल गई है। शहरी क्षेत्र में आने वाली 5 विधानसभाओं में बूथ मैनेजमेंट को लेकर शहर कांग्रेस नेता बातें ही कर रहे हंै, लेकिन इसको लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक भी बैठक अभी तक नहीं बुलाई। ग्रामीण कांग्रेस ने बूथ मैनेजमेंट पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए ग्रामीण कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय गांधी भवन में प्रोजेक्टर पर भोपाल की टीम ने बूथ पर कैसे काम करना है इसका दो घंटे तक प्रशिक्षण दिया। साथ ही समझाया कि ईवीएम मशीन की मतदान के पहले कैसे जांच करना है।
संगठन स्तर पर कांग्रेस को मजबूत कर लोकसभा चुनाव लडऩे की रणनीति बनाई गई है। इसके लिए इंदौर शहर की पांच और ग्रामीण क्षेत्र की तीन विधानसभाओं पर हर बैठक में बूथ मैनेजमेंट जमाने की बात की जा रही है। बूथ मैनेजमेंट को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने अभी तक शहरी नेताओं और कार्यकर्ताओं की न तो कोई बैठक रखी और न ही कोई प्रशिक्षण शिविर लगाया है। इस काम में जिला कांग्रेस कमेटी आगे निकल गई। रविवार को पार्टी कार्यालय गांधी भवन में ग्रामीण नेताओं और कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सझाने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। सुबह ११ बजे से यह प्रशिक्षण शुरू हुआ जो कि दोपहर १ बजे तक चला। भोपाल की टीम ने २ घंटे तक प्रोजेक्टर पर बूथ की पूरी प्रक्रिया बारीकी से बताई गई। टीम के प्रमुख नूर बेग ने बताया कि मतदान वाले दिन बूथ पर कैसे कम करना है। साथ ही ईवीएम की मतदान के पहले जांच कैसे करना है। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की तीनों विधानसभा राऊ, सांवेर और देपालपुर के प्रत्येक ब्लॉक में बनाई गई १० लोगों की टीम और बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं को समझा गया कि चुनावी काम कैसे करना है। शिविर में जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, कार्यकारी अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल और सोहराब पटेल मौजूद थे। इसके बाद चुनावी रणनीति बनाने के लिए बैठक रखी गई। इसमें इंदौर सीट को कैसे जीता जाए इसको लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रत्याशी पंकज संघवी को जिताने का संकल्प लिया।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर