Indore Bureau - indoreexpress.com 17-Jul-2020 08:44 am
इंदौर ()। कोरोना का कहर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया। गुरुवार को जारी बुलेटिन में 2787 सैंपलों की जांच में 129 पॉजिटिव मरीज मिले। बुधवार को शहर में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5761 हो चुकी है। इनमें से 1338 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। उधर, मौत के आंकड़े सामने आना जारी हैं। गुरुवार को एक भी मौत नहीं बताई गई, लेकिन अप्रैल माह में हुई 4 मौतों की पुष्टि की गई। इससे मरने वालों की कुल संख्या 284 पहुंच गई है।सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार गुरुवार को 2143 नए सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल 1 लाख 13 हजार 925 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है। स्वस्थ होने के बाद 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अभी तक कुल 4139 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं