Indore Bureau - indoreexpress.com 16-Jul-2020 08:50 am
इंदौर )। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेशभर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं। प्रदेश का हर चौथा संक्रमित इंदौर का और हर पांचवां मरीज भोपाल का है। बुधवार देर शाम भोपाल से जारी राज्य मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19643 पर पहुंच गई है। 24 घंटे में इसमें 638 का इजाफा हुआ है। प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इंदौर की है। इसके बाद क्रमशः भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और उज्जैन का नंबर आता है।
इन पांच जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े बारह हजार से ज्यादा है। यह प्रदेश की कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का लगभग 64 फीसद है। मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 641 पर पहुंच गया है। इसमें भी सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल के नाम हैं। इंदौर में कोरोना से 278 लोगों ने दम तोड़ा तो भोपाल में 125 लोगों ने।