Indore Bureau - indoreexpress.com 12-Jul-2020 05:41 pm
इंदौर. 8 जुलाई को अन्नपूर्णा थानाक्षेत्र के उषा नगर में कपड़ा कारोबारी लोकेश चोपड़ा के घर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मल्टी का सिक्युरिटी गार्ड भी शामिल है जिसने अन्य आरोपियों को फरियादी के घर में संपत्ति होने की सूचना दी थी। आरोपियों ने घर की महिलाओं को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए थे और फरार हो गए थे।
वारदात के बाद पुलिस द्वारा इस तरह की घटनाएं करेन वाले पुराने रिकॉर्ड वाले गुंडे बदमाशों की चेकिंग की गई एवं उनसे पूछताछ की गई। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, फील्ड स्टाफ की मदद के लिए टेक्निकल टीम को भी इस कार्य में लगाया गया था। पुलिस के अनुसार वारदात का मास्टरमाइंड बालदा कॉलोनी का रहने वाला पप्पू पिता कन्हैयालाल जाटव (40) था। 5 आरोपियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था जबकि तीन आरोपी सड़क पर खड़े रहकर रेकी कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, दो चाकू, दो सोने की चेन एक सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, चांदी की अंगूठी एवं 15000 रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं मोबाइल को जब्त किया है। गिरोह को पकड़ने में एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया एवं उनकी टीम तथा एडिशनल एसपी ज़ोन-2 मनीष खत्री एवं उनकी टीम का मुख्य योगदान रहा। इसके लिए आईजी विवेक शर्मा ने उन्हें 30 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया।