म.प्र

सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था बदमाश तीन लाख के दो पहिया वाहन बरामद

Indore Bureau - indoreexpress.com 21-Dec-2018 04:46 pm


इंदौर, ।
पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्त में लिया है, जो चोरी के वाहन सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपी के पास से करीब तीन लाख रुपए के चोरी के दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अजय पिता देवीप्रसाद चौरसिया निवासी व्यंकटेश विहार कॉलोनी है। इसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा बरामद की गई। वह एक्टिवा को सस्ते दामों पर बेच रहा था। हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा देवास में छुपाकर रखे गए चोरी के वाहन बरामद किए। आरोपी से कड़ी पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कहां-कहां से वाहन चुराए थे और उसके साथ कौन-कौन चोरी में शामिल रहा है।
अनेक अपराध हैं दर्ज
आरोपी का पुलिस ने रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि उसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। उस पर आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं, जिसमें हत्या, वाहन चोरी, डवैसती और हवाला कांड भी शामिल है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर