इंदौर के बाजारों में मास्क न पहनने वालों को टोकेंगे और फोटो खीचेंगे एनसीसी कैडेट्स

Indore Bureau - indoreexpress.com 28-Nov-2020 02:48 pm

इंदौर। एनसीसी ग्रुप इंदौर व जिला प्रशासन द्वारा अगले एक माह तक शहर के प्रमुख बाजारों में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजवाड़ा के आसपास के बाजारों में एनसीसी कैडेट्स की 20 टीमें लोगों की बीच जाकर उन्हें मास्क पहनने के लिए कहेंगी। जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उन्हें टोकेंगे। इतना ही नहीं ये कैडेट्स मास्क न पहनने वाले लोगों की फोटो भी अपने मोबाइल से खींचेंगे।कैडेट्स द्वारा खींचे गए फोटो को शहर के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के एलईडी डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा। एनसीसी ग्रुप द्वारा 20 टीमों में 60 कैडेट्स को शामिल किया है। प्रत्येक टीम में तीन कैडेट्स को रखा गया है जिसमें दो लड़के व लड़की होगी। ये टीमें निगमकर्मियों की तरह बाजार में मास्क न पहनने वालों पर स्पॉट फाइन भी करेंगी। शहर के प्रमुख बाजारों में ये टीमें सुबह 11 से दोपहर एक बजे और शाम पांच से सात बजे तक मौजूद रहेंगी। एनसीसी कैडेट्स की हर टीम के साथ एक सेना का रिटायर अफसर भी होगा। इसके अलावा हर मार्केट कमेटी के दो लोग भी शामिल होंगे। ये मिलकर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करेगी। इंदौर एनसीसी ग्रुप के 9 एमपी बटालियन, 1 एमपी एयर स्क्वाड्रन व 1 एमपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स इस गतिविधि में शामिल होंगे।

ताज़ा खबर

  • शेयर बाजार में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाने का लालच
  • दूसरा चरण: 95 सीटों पर मतदान; बंगाल में कई जगह हिं
  • इंदौर में मैच की संभावना बढ़ी, एमपीसीए-किंग्स XI रा
  • हो गई तैयारी मतदान दलों के स्वागत की अब की बार नौ
  • 142 नए मरीज मिले, संक्रमण से 2 की मौत

अपना इंदौर