Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Sep-2020 02:14 pm
इंदौर ()। मल्हारगंज क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के कैलाश मार्ग स्थित रूपलश्री अपार्टमेंट में 5 से 9 सितंबर के बीच 36 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें एक साल की बच्ची भी शामिल है। पिछले दिनों यहां कोरोना संक्रमित 72 वर्षीय एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। इसके पहले भी मल्हारगंज क्षेत्र की मल्टियों में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। क्षेत्र के महंत अपार्टमेंट और सुदर्शन अपार्टमेंट तो इसे लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने थे। इन दोनों अपार्टमेंट में करीब 125 मरीज मिल चुके हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और लोगों की जांच की।