Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Sep-2020 02:21 pm
भारतीय क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों के संबंध नई बात नहीं है, यह सिलसिला कई दशकों से चला आ रहा है। इस कड़ी में नया नाम भारत के युवा ओपनर Prithvi Shaw का जुड़ गया है। मुंबई में रहने वाला और आईपीएल फ्रेंचाइजी Delhi Capitals का यह युवा बल्लेबाज इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Prithvi Shaw इन दिनों अपने शहर में ही रहने वाली एक्ट्रेस Prachi Singh को डेट कर रहे हैं।
Prithvi Shaw ने मात्र 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था। इसके बाद लगातार दूसरे मुकाबले में भी शतक के करीब पहुंच कर चूक गए थे। पृथ्वी शॉ के खेल पर दिग्गज सचिन तेंडुलकर बारीक नजर रखते हैं और क्रिकेट के जानकारों को उनके अंदर सचिन की छवि नजर आती हैं