Indore Bureau - indoreexpress.com 16-Sep-2020 03:25 pm
इंदौर/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लेकर प्रदेश आज एक कदम और आगे बढ़ गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि, इंदौर और भोपाल मेट्रोपॉलिटन यानी (महानगर क्षेत्र) बनाया जाएगा। शिवराज कैबिनेट की वर्च्युअल बैठक में आज इसके गठन को लेकर स्वीकृति मिल गई है। कैबिनेट बैठक शुरु होने से पहले कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा बैठक में 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।