Indore Bureau - indoreexpress.com 17-Dec-2018 03:22 pm
इंदौर. भय्यू महाराज की आत्महत्या के बाद उनके ड्राइवर कैलाश पाटिल के खुलासों से संदेह के घेरे में आए मुख्य सेवादार विनायक और शरद देशमुख के अलावा चार अन्य लोगों को पुलिस फिर से पूछताछ के लिए बुलाएगी।
वहीं भय्यू महाराज द्वारा करीब आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइलों के उपयोग की बात सामने आने पर पुलिस उनकी कॉल डिटेल भी निकलवाने में जुट गई है। एमआईजी टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर कैलाश पाटिल (44), उसके साथी सुमित चौधरी (23) और अनुराग रोजिया (28) से पूछताछ में कई तरह की नई जानकारियां सामने आई है। तीनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टीआई ने बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में कुछ लोगों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। वहीं, मामले में जांच कर रहे खजराना सीएसपी एसएस तोमर ने बताया कि महाराष्ट्र स्थित आश्रम में भी नोटिस भेजकर कई लोगों से नए सिरे से कुछ बिंदुओं पर बयान लेंगे।