कारोबार

इंदौर-भोपाल बायपास पर तरल अमोनिया से भरा टैंकर पलटा

Indore Bureau - indoreexpress.com 06-Jul-2019 03:52 pm


इंदौर| इंदौर-भोपाल बायपास पर बेस्ट प्राइज के पास शुक्रवार सुबह तरल अमोनिया से भरा एक टैंकर पलट गया। बताया गया है कि घटना के वक्त बारिश हो रही थी। किसी वाहन के सामने आने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे टैंकर पलट गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। कनाड़िया पुलिस के अनुसार, टैंकर के पलटते ही उसके ड्राइवर और क्लीनर भाग गए।
पलटे टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा और धुआं भी निकलने लगा। उसे देखकर लोग घबराए और पुलिस को फोन लगाया। इस दौरान बायपास के सर्विस रोड का यातायात अवरुद्ध हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। बाद में एक क्रेन बुलाई गई, जिसकी सहायता से टैंकर को साइड में रखा गया।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर