Indore Bureau - indoreexpress.com 05-Sep-2019 03:30 pm
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्म पत्नी जसोदा बेन मोदी ने बुधवार बिजासन माता के दर्शन किए। वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आई है।
बुधवार सुबह श्रीमती मोदी अपने कुछ परिवारिक मित्रों के साथ एयरपोर्ट के पास स्थित बिजासन माता की टेकरी पर पहुंची और मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया ने उनसे चर्चा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।
इससे पहले सोमवार को जसोदाबेन ने मांडू में रानी रूपमति महल, जहाजमहल व चतुर्भुज श्रीराम मंदिर आदि का भ्रमण किया था।