म.प्र

इंदौर में बीजेपी का 30 साल पुराना गढ़ भेदने उतरे कांग्रेस के पंकज सांघवी

Indore Bureau - indoreexpress.com 18-Apr-2019 03:45 pm


इंदौर
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र से अपने वरिष्ठ नेता पंकज सांघवी को मंगलवार रात प्रत्याशी घोषित कर दिया है।पंकज के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 30 साल पुराना गढ़ भेदने की मुश्किल चुनौती है। इसके साथ ही, सूबे के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर