Indore Bureau - indoreexpress.com 23-Sep-2020 10:44 am
इंदौर । मंगलवार को कोरोना संदिग्ध 3315 मरीजों के सैंपल जांचे गए। इनमें से 451 मरीज पॉजिटिव आए। सितंबर में चौथी बार एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 400 से अधिक हुई है। 7 मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 516 हो गई है। कुल मरीजों की संख्या 20 हजार 834 हो गई। इनमें से 16,364 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक अब तक 2 लाख 78 हजार 957 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से सक्रिय मरीजों की संख्या 3954 हो गई। मंगलवार को 1191 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।