Indore Bureau - indoreexpress.com 02-Jan-2019 03:43 pm
इंदौर (सुरेश कपोनिया)। मूल्य आधारित मीडिया सम्भावना एवं चुनौतीयां विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रेस एवं मीडिया से सम्बद्ध अनेको विद्वानों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे सूचना एवं संचार माध्यमों के सैद्धान्तिक, नैतिक एवं व्यवहारिक पहलुओं पर गहन मंथन हुआ।
इंदौर के न्यू पलासिया स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ज्ञान शिखर के भाई जी सभागार में ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाई जी के तृतीय पूण्य स्मरण के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रेस एवं मीडिया से जुड़े अनेक विद्वानों ने अपना पक्ष रखा जिसमें मीडिया के सामाजिक सरोकार, जमीनी हकीकत, नैतिक मूल्य, आम आदमी की मीडिया से अपेक्षाएं, कर्तव्यों के दौरान वैधानिक लड़ाई में अकेलापन तथा मीडिया में अनुचित निवेश की जगह समाज द्वारा वित्त पोषण की बात कही गई।
अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम मे ओम शांति मीडिया पत्रिका के सम्पादक ब्रह्माकुमार गंगाधर द्वारा मीडिया विंग का एवं डॉ सोमनाथ बडऩेरे द्वारा मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति का परिचय,दिया गया। विषय पर मूल वक्तव्य प्रोफेसर कमल दीक्षित तथा उध्बोधन इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र वैद, डॉ मानसिंह परमार, कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, अमित मण्डलोई, सम्पादक पत्रिका, संजय द्विवेदी, अध्यक्ष संचार विभाग तथा रजिस्ट्रार माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा दिया गया।अध्यक्षीय उध्बोधन ब्रह्मकुमारी हेमलता दीदी तथा कार्यक्रम का संचालन अनिता दीदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी रीना द्वारा अतिथियों को राजयोग की अनुभूति कराई गई।
कार्यक्रम मे शुभकामना एवं निष्कर्ष भूतपूर्व इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय कृष्ण गौड़ एवं जीवन साहू द्वारा तथा आभार संदीप कुलश्रेष्ठ द्वारा व्यक्त किया गया।