Indore Bureau - indoreexpress.com 01-Feb-2019 01:15 pm
इंदौर. कारोबारी संदीप तेल हत्याकांड में हत्याकांड को अपने शूटर्स से अंजाम दिलवाने वाले गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा का शुक्रवार को पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। दोपहर में पुलिस मराठा को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पेश कर उसका दोबारा रिमांड लेगी।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा से संदीप तेल हत्याकांड में अन्य कई बिंदुओं पर पूछताछ शेष है। आरोपी ने ही पूरे हत्याकांड का षड्यंत्र रचा था इसने पहले पुलिस को कई अलग-अलग बयान देकर गुमराह किया और कुछ ऐसे शूटर्स के नाम बताए थे जो सालों से लापता है। बाद में इसकी निशानदेही पर पुलिस ने तकनीकी इनवेस्टीगेशन करने के बाद इसके मुख्य शूटर टार्जन व बना की जानकारी पुलिस ने जुटाई थी।