Deepak Sungra - indoreexpress.com 21-May-2016 03:07 am
शिमला के ठियोग में प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह के समय हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार यह प्राइवेट बस ठियोग से थरोच की ओर जा रही थी। जैसे ही बजरोली के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
अब तक की सूचना के अनुसार हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 35 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल भी रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि दो दिन के भीतर हिमाचल में यह तीसरा बड़ा हादसा है। शुक्रवार देर शाम चंबा के पास बस गिरने से 14 लोगों की मौत हुई थी जबकि देर रात बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से किन्नौर में 13 लोग मारे गए हैं।