ब्रेकिंग न्यूज

इंदौर

जी सच्चानंद और धर्मपाल सत्यपाल पर कमर्शियल टैक्स के छापे

Deepak Sungra - indoreexpress.com 28-Jan-2016 04:28 am

इंदौर। बुधवार को कमर्शियल टैक्स विभाग की दोनों एंटी इवेजन विंग ने एक साथ छापों की कार्रवाई शुरू की। विंग-ए ने कपड़ा और गारमेंट कारोबारी जी सच्चानंद के ठिकानों पर छापे मारे। विंग-बी ने रजनीगंधा पान मसाले के कारोबारी धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड पर कार्रवाई की। दोनों टीमें देर रात तक कार्रवाई में जुटी थी। कारोबारियों से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आ सकती है। एंटी इवेजन टीम-ए ने उपायुक्त डॉ.धर्मपाल शर्मा और टीम-बी ने उपायुक्त डॉ.आरके शर्मा की अगुवाई में छापा मार कार्रवाई की। जी सच्चानंद के इतवारिया बाजार, सपना संगीता, विजय नगर, सांठा बाजार समेत छह ठिकानों पर टीम ने एक साथ छापे मारे। विंग बी ने लसुड़िया स्थित धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड और धर्मपाल प्रेमचंद लिमिटेड के गोदामों, दफ्तरों पर छापे मारे। एक टीम व्यापारी के जबलपुर स्थित गोदामों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। हालांकि जबलपुर का गोदाम बंद मिला। टीम को जानकारी मिली कि प्रदेश का पूरा कारोबार इंदौर से ही चलाया जा रहा है। रजनीगंधा पान मसाला, इलायची से लेकर तंबाकू, जर्दा, कन्फेक्शनरी और मसाले का कारोबार भी किया जा रहा है। वस्तुओं की कैटेगरी बदलकर उसमें बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही है। टीम स्टॉक और दस्तावेजों की जांच में जुटी थी। दोनों कार्रवाई में 60 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी जुटे हैं।

विदेशी कपड़ा

जी सच्चानंद पर कार्रवाई के दौरान विंग को प्रारंभिक रूप से कर चोरी के सबूत मिल चुके हैं। कपड़े के नाम से रेडीमेड गारमेंट का कारोबार कर अपवंचन किया जा रहा था। कपड़े को कर में छूट है, लेकिन गारमेंट को नहीं। इसी तरह बड़े पैमाने पर बाहरी राज्यों और अन्य देशों से भी गारमेंट आयात की जानकारी मिली है। विभाग की टीम स्टॉक के वेरीफिकेशन में जुटी थी।

ताज़ा खबर

  • संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया देपालपुर का दौरा
  • टीम में वापसी के लिए रैना को लक्ष्मण ने दिया गुरुम
  • 4000 किमी चलाई साइकिल, अब दिल्ली रवाना...
  • सम-विषम योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में
  • ईपीएफ पर नहीं ब्याज पर टैक्स, 15 हजार आय वालों को
  • बाजीराव-मस्तानी ने की 100 करोड़ की कमाई