Deepak Sungra - indoreexpress.com 03-Jan-2016 12:45 am
गाजा सिटी। इजराइली वायुसेना ने फलस्तीनी बस्तियों से दक्षिणी इसराइल पर रॉकेट दागे जाने के कुछ घंटों के बाद शनिवार को तड़के गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले किए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इजराइल के हमलों में उत्तर के बेत हनौन से दक्षिण के राफाह तक चार खाली प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया जिनमें क्षति हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइली सेना ने कहा कि उसके विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के दो सैन्य प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों और दो सैन्य स्थलों को निशाना बनाया।