Deepak Sungra - indoreexpress.com 23-Dec-2015 08:12 am
इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर में संचालित रैन बसेरों के लिए अब दो स्तर पर कमेटियों का गठन होगा। यह कमेटियां इनका प्रबंधन, संचालन और मूल्यांकन भी करेगी।मनीष सिंह ने बताया कि एमआईसी ने इन कमेटियों की मंजूरी दी है। इसके तहत रैनबसेरा, नियंत्रण, संधारण के लिए आश्रय स्थल प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्र के लि अलग-अलग क्षेत्रवार प्रबंध समिति बनाई जाएगी।
प्रबंधन समिति में स्थानीय वार्ड के पार्षद, रैनबसेरा प्रबंधक, आश्रय स्थल के आसपास रहने वाले चयनित व्यक्ति इसमें शामिल होंगे। यह कमेटी रैनबसेरा की कार्यप्रणाली का सतत मूल्यांकन और समीक्षा करेगी। इसी तरह एक कार्यकारी समिति होगी। इसकी अध्यक्षता निगमायुक्त करेंगे। इसमें विभाग की एमआईसी सदस्य, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, नागरिक, सामाजिक संगठक तथा विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
उपायुक्त व योजना के प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में सरवटे, गंगवाल बस स्टैंड सहित 13 स्थानों पर इनका संचालन हो रहा है। चार और बढ़ाएं जाएंगे। अब तक निगम ही इनका मेंटेनेंस देखता आया है, अब यह कमेटी इनका संचालन करेगी। खास बात यह है कि इसमें जनप्रतिनिधि भी अब शामिल होंगे।