ब्रेकिंग न्यूज

इंदौर

आबकारी विभाग ने अवेध शराब की 117 पेटी पकड़ी

Deepak Sungra - indoreexpress.com 30-Dec-2015 07:13 am

नए वर्ष पर महंगे दामो पर बेचने के लिए अंग्रेजी शराब ले जा रहे तस्करो को आबकारी विभाग ने दबोच लिया।मंगलवार शाम आबकारी विभाग को खबर मिली धार से पिकअप वाहन में देवास के लिए अवैध शराब लेजाई जा रही हे।पलासिया सर्कल के एसआई सुखनंदन पाठक अपनी टीम के साथ बेटमा में ही बताई गई गाड़ी का इंतज़ार करने लगे। जेसे ही पिकअप गुजरी और रोकने पर नहीं रुकी और ड्राईवर ने गाड़ी की गति बढा दी  इस पर टीम उनके पीछे लगी और करीब चार किलोमीटर दूर तक पिछा करने के बाद पिकअप को इंदौर-धार रोड पर कलारिया माचल में ओवरटेक कर रोका।ड्राईवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा तो दबोच लिया ।गाड़ी में विहस्की की 90 और रम की 27 पटी शराब बरामद की।आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी अमरसिंह सिसोदिया ने बताया की शराब करीब पौन लाख रूपए  कीमत की हे।पकड़ाया युवक रमेश पिता क्रांतिकाप्रसाद गुप्ता (24) निवासी गल्लामंडी,महालक्ष्मीनगर (देवास) है।पूछताछ में उसने बताया की शराब धार से देवास ले जा रहा था।थर्टी फर्स्ट पर शराब की खपत ज्यादा होती है।पुलिस की सख्ती के चलते चोरी छिपे महंगी शराब बेचने के इरादे से उक्त शराब ले जाई जा रही थी।

ताज़ा खबर

  • नया नियम, जानिए किन्हें नहीं मिलेगी एलपीजी पर सब्स
  • अब कहीं नजर नहीं आएंगी गुत्थी और दादी, एक्टरों को
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ को लगाया गले
  • नए एप से होगी कैंसर की पहचान
  • कैसा रहा आम BUDGET 2016 देखें एक निगाह में
  • कैलाश बोले -महिलाओं के शौकीन हैं थरूर-, राहुल का भ