Deepak Sungra - indoreexpress.com 23-Dec-2015 08:43 am
टीम में वापसी के लिए रैना को लक्ष्मण ने दिया गुरुमंत्र नई दिल्ली। भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वन-डे टीम में जगह नहीं बना सके बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को अहम सलाह दी है। लक्ष्मण ने कहा कि रैना के लिए अब अपनी कमियों पर काम करने और टी-20 विश्व कप से पहले मजबूत होकर वापसी करने का वक्त है। लक्ष्मण ने कहा कि रैना को वन-डे टीम से निकाला जाना निराशाजनक है, लेकिन यह उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी कमियों पर काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि रैना एक मैच विनर हैं। विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। मैंने हमेशा उन्हें टीम में देखा है, लेकिन वक्त हमेशा आपके साथ नहीं होता। वह आपको सबक देता है और साथ ही सीखने का मौका भी देता है। रैना अच्छी वापसी करेंगे मुझे भरोसा है।