Indore Bureau - indoreexpress.com 26-Dec-2020 07:09 pm
इंदौर,। यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष पूरक-एटीकेटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका शनिवार शाम पांच बजे तक जमा करना है। ये उत्तर पुस्तिकाएं छात्र-छात्राओं को अपने कॉलेज यानी संग्रहण केंद्र पर देना है। यहां से कॉलेजों को उत्तर पुस्तिका देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचना है। इसके लिए 28 दिसंबर तक का समय निर्धारित किया है। उधर अधिकारियों ने उत्तर पुस्तिका आने के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू करने की बात कहीं।
संक्रमित और कंटेंटेेमेंट इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने विशेष पूरक परीक्षा रखी है। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए के पेपर 22 दिसंबर को अपलोड किए थे। जवाब लिखकर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं 26 दिसंबर को अपने-अपने कॉलेजों में जमा करना है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि विशेष पूरक परीक्षा में आठ हजार विद्यार्थी है। तीन सप्ताह के भीतर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेजों से पांच दिन के भीतर आइटी सेंटर को इंटरनल मार्क्स भेजना है। इन विद्यार्थी की मार्कशीट भी 15 जनवरी तक कॉलेजों में भिजवाएंगे। पुराने रुके परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू करने के लिए अतिरिक्त शिक्षक रखे जाएंगे। इससे जल्द कॉपियों को जांचने का काम पूरा हो सकेगा।