Indore Bureau - indoreexpress.com 26-Dec-2020 07:09 pm
इंदौर,। शहर में ड्रग स्कैंडल उजागर होने के बाद पुलिस ने ड्रग सप्लायरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी का फायदा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सिपाहियों ने उठाया। दो सिपाहियों ने एक निजी ड्राइवर की मदद से जिम ट्रेनर मोहम्मद साद पुत्र लियाकत खान को ड्रग स्कैंडल में फंसी आंटी उर्फ प्रीति जैन उर्फ काजल उर्फ सपना मामले में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की मांग की। मोहम्मद साद ने सिपाहियों को रकम देने से मना कर दिया तो वे एक निजी ड्राइवर अजय गरोठिया की मदद से साद को उठा कर एनसीबी कार्यालय तक भी ले गए। मामला विजय नगर पुलिस तक पहुंचा और चालक अजय सहित सिपाही अरुणेंद्र मिश्रा और अनुज कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों पर अड़ीबाजी और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया।मालूम हो कि ड्रग स्कैंडल मामले में आंटी अभी जिला जेल में बंद है। वहीं पुलिस बॉयफ्रेंड राजीव कटारिया और प्रदीप बेनीवाल की तलाश में जुटी है। बेनीवाल एक बहुमंजिला इमारत में प्रॉपर्टी व एलआइसी की आड़ में तस्करी करता था। आंटी से उसका गहरा याराना था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही वह गायब हो गया है।