कारोबार

पालीवाल समाज के लोगों ने दिया धरना

Indore Bureau - indoreexpress.com 24-Dec-2018 02:57 pm


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
इंदौर-उदयपुर रेल (वीरभूमि) एक्सप्रेस के समय परिवर्तन को लेकर पालिवाल समाज द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है। इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से भी मुलाकात की जा चुकी है। महाजन द्वारा रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में कहा गया था लेकिन उसके बावजूद भी समय परिवर्तन नहीं किया गया है उसके विरोध में आज पालिवाल समाज के समाजजन धरने पर बैठ गए।
मांग स्वीकृत हो जाने के बावजूद भी रेल मंत्रालय द्वारा शाम के समय ट्रेन संचालित नहीं की जा रही है। कभी रैक का बहाना तो कभी टाइमटेबल के शेड्यूल का बहाना बनाकर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है इसके विरोध में आज पालिवाल समाज धर्मशाला के समक्ष समाज के प्रमुखजन धरने पर बैठ गए। धर्मेंद्र पुरोहित (भूरी) और ओम जोशी ने बताया कि रेल मंत्री के साथ ही लोकसभा स्पीकर द्वारा भी रेलवे समिति को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है उसके बावजूद भी मंजूरी नहीं दी जा रही है। उक्त ट्रेन से राजस्थान निवासी बड़ी संख्या में सफर करते है, लेकिन देर रात ट्रेन पहुंचने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण समय परिवर्तन की मांग की जा रही है। आज समाजजनों में प्यारेलाल जोशी भी धरने पर बैठे।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर