राजनीति

गृह मंत्री के सामने कांग्रेस ने दिखाई अपनी वाली

Indore Bureau - indoreexpress.com 21-Jan-2019 03:17 pm


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
प्रदेश के गृह और इंदौर के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन ने कल रेसीडेंसी कोठी पर जनता दरबार लगाया था, लेकिन कांग्रेसियों ने एक बार फिर अपनी अनुशासनहिनता की संस्कृति से परिचय करा दिया। भारी धक्का-मुक्की के बीच छुटभैये नेता मंत्री को चेहरा दिखाने के लिए एक-दूसरे को गिराते हुए भी देखे गए। पुलिस प्रशासन यहां मूक बनकर एक तरह से खड़ा रहा। तमाम संगठन और शहर के कई प्रबुद्धजन गृह मंत्री से मिलने के लिए पहुंचं थे। करीब ढाई घंटे देरी से श्री बच्चन रेसीडेंसी कोठी पहुंचे थे। कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने परंपरानुसार यहां भी भारी धक्का-मुक्की की। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी तमाशाबीन बने रहे। गृह मंत्री बाला बच्चन से मिलने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। देर शाम तक उनका दरबार लगा रहा। हुकुमचंद मिल मजदूरों ने भी अपनी गुहार लगाई और एक बार फिर मजदूरों को आश्वासन मिल गया। यादव समाज ने भी समाज के लिए जमीन की मांग की। 11 बजे से मिलने का समय तय था लेकिन करीब 1.30 बजे मंत्री बाला बच्चन रेसीडेंसी पहुंचे। इससे पहले भारी संख्या में लोग यहां जमा हो गए थे। नेहरू स्टेडियम तक गाडिय़ों का मजमा लगा था। पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद था, मगर जब मंत्री यहां पहुंचे तो व्यवस्थाएं ठीक नहीं रही। झुंड के झुंड मंत्री को अपनी ओर खींचते रहे। बगीचे में तमाम संगठनों और लोगों से मिलने के बाद रेसीडेंसी में अलग-अलग संगठनों से मुलाकात की। पूरे रेसीडेंसी परिसर में अव्यवस्था का माहौल रहा।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर