क्राइम

हीरा नगर थाना क्षेत्र में मिली महिला की लाश

Indore Bureau - indoreexpress.com 25-Apr-2019 03:21 pm

इंदौर. शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की लाश मिली। मृत महिला की आंख के पास चोट के निशान है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्किम 113 में एक लाश पड़ी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया की एक कच्चे मकान के बाहर ठेले पर शव पड़ा हुआ है जो किसी महिला का है। शव की आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले है।
प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है। जांच जारी है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर