विदेश

फ्रांस: कॉर्सिका में मस्जिद पर हमला, लूटपाट

Deepak Sungra - indoreexpress.com 27-Dec-2015 07:07 am

अजासियो
फ्रांस के द्वीप कॉर्सिका में कुछ लोगों की भीड़ ने मस्जिद पर हमला कर लूटपाट की है। माना जा रहा है कि यह हमला कुछ समय पहले दो दमकलकर्मियों और एक पुलिस अफसर पर हमले के जवाब में किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने राजधानी अजासियो में कुरान की प्रतियां जलाने की कोशिश भी की।

 



शहर में कई सौ लोग दमकलकर्मियों पर हमले का विरोध करने इकट्ठा हुए थे। सरकार ने दोनों मामलों की निंदा की है और दोषियों पर कार्रवाई का ऐलान किया है। शुक्रवार को अजासियो में भीड़ ने दमकलकर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन किए।

इनमें से कुछ पिछली वारदात वाली जगह तक गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों ने अरबों बाहर जाओ और यह हमारा घर है के नारे भी लगाए।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय मुस्लिम प्रार्थना स्थल पर हमला बोल दिया, लूटपाट की और वहां मौजूद किताबें जलाने की कोशिश की। फ्रांस के प्रधानमंत्री मेनुएल वास ने हमले की कड़ी निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया।

ताज़ा खबर

  • सम-विषम योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में
  • सुमित्रा महाजन बोलीं, आरक्षण की समीक्षा हो, लालू न
  • इंदौर में आर.टी.ओ के हेड कांस्टेबल के यहां लोकायुक
  • 4000 किमी चलाई साइकिल, अब दिल्ली रवाना...
  • पाकिस्तान तालिबान ने यूनिवर्सिटी पर भीषण हमले की ज
  • भारत बना सबसे तेज विकास दर वाली बड़ी अर्थव्यवस्था