स्पोर्ट्स

सम-विषम योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में नहीं सोचा

Deepak Sungra - indoreexpress.com 03-Jan-2016 06:49 am

इंडियन प्रीमियर लीग के दो सीजन में कुल 30 करोड़ रुपये की कीमत पाने वाले धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह इस टी-20 लीग में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। आरसीबी के बाद दिल्ली ने किया युवी को रिलीज आईपीएल-9 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर को शाम 5 बजे तक थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी युवराज को टीम से रिलीज कर दिया। दिल्ली ने आठवें सीजन की नीलामी में पूरा जोर लगाकर युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा था जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। इससे पहले आईपीएल-7 के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने युवी को 14 करोड़ की उस समय की सबसे बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन एक साल बाद ही आरसीबी ने भी युवराज को रिलीज कर दिया था। आरसीबी के बाद दिल्ली ने भी युवराज को रिटेन नहीं किया और उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल-9 की नीलामी में उतरेंगे युवी रिलीज होने के बाद युवराज अब आईपीएल-9 के लिए नीलामी में उतरेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों में अब कोई टीम युवराज पर इससे ज्यादा कीमत लगाती है या इससे कम कीमत पर उन्हें खरीदती है। युवराज का पिछले दोनों ही सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल में अच्छा नहीं रहा युवी का प्रदर्शन युवराज 2015 में दिल्ली के लिए 14 मैचों में 19.07 के औसत से 248 रन ही बना पाए थे और उनके खाते में एक विकेट आया था जबकि 2014 के सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 34.18 के औसत से 376 रन बनाए थे और उन्हें पांच विकेट मिले थे। इससे पहले 2013 में उन्होंने 13 मैचों में 238 रन बनाए थे और छह विकेट लिए थे। आरसीबी ने उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 2014 के लिए युवराज पर 14 करोड़ की कीमत लगाई और दिल्ली ने एक साल बाद 2015 में युवराज पर 16 करोड़ की कीमत लगा दी। युवराज को बेशक दिल्ली टीम ने रिलीज कर दिया है लेकिन इस 34 वर्षीय धुरंधर ऑलराउंडर के लिये फिलहाल सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टी-20 टीम में चुन लिया गया है। युवराज ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 6 अप्रैल 2014 को ढाका में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उनका आखिरी वनडे 11 दिसंबर 2013 को रहा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले युवी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। युवराज पंजाब टीम के उपकप्तान हैं। तो फिर मुंह मांगी कीमत पर बिकेंगे युवी! युवराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने जाने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली। अगर वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर जाते हैं तो आईपीएल टीमें नौंवे सीजन की नीलामी में फिर उनपर मुंह मांगी कीमत लगाने को तैयार हो जाएंगी।

ताज़ा खबर