कारोबार

रुपया 28 महीने बाद 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे

Deepak Sungra - indoreexpress.com 20-Jan-2016 06:08 am

शेयर बाजार में भारी गिरावट तथा बैंकों और तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 3 सितंबर 2013 के बाद पहली बार 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे लुढ़क गया। मंगलवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 67.65 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया 20 पैसे टूटकर 67.85 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआत में ही 67.84 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह 68.07 रुपए प्रति डॉलर तक फिसल गया।

 

बाद में कुछ वापसी करते हुए यह 68.04 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार के दो फीसदी से ज्यादा फिसलने से रुपए में गिरावट रही। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की नरमी से इसकी गिरावट पर कुछ अंकुश रहा।

ताज़ा खबर

  • सुमित्रा महाजन बोलीं, आरक्षण की समीक्षा हो, लालू न
  • रुपया 28 महीने बाद 68 रुपए प्रति डॉलर से नीचे
  • क्रिकेट में एक हजार शतक लगाने वाली पहली टीम है ऑस्
  • -सम-विषम योजना लागू करते वक्त वोट बैंक के बारे में
  • 7 सेकेंड में फुल चार्ज होगी मोबाइल फोन की ये बैटरी