Deepak Sungra - indoreexpress.com 25-Jan-2016 10:55 pm
#इंदौर #मध्य प्रदेश इंदौर के स्नेह नगर में रहने वाली सृष्टि जैन की पटना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या दी. निजी कंपनी में काम करने वाली सृष्टि को सोमवार को इंदौर लौटना था. परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें बेटी की हत्या होने की खबर मिली.
परिजनों ने बताया कि सृष्टि दिल्ली की इंडिया बुल्स कपंनी में काम करती थी. वह कंपनी के काम से ही पटना गई थी और सोमवार को उसे वापस इंदौर लौटना था.
सृष्टि का परिवार इंदौर के स्नेह नगर इलाके में रहता है. उन्हें फोन के जरिए ही सृष्टि की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली.
इस सूचना के आधार पर सृष्टि के पिता सुधीर जैन, माता ममता जैन व उसकी बहन शगुन जैन पटना के लिए रवाना हो गए हैं.
परिजनों को पहले बताया गया था कि सृष्टि का एक्सीडेंट हुआ है. हालांकि, थोड़ी देर बाद परिजनों ने पटना संपर्क किया तो उन्हें सृष्टि की हत्या होने की खबर मिली.
बताया जा रहा है कि वह इंदौर से भोपाल होकर पटना पहुंचेंगे. इस हादसे के बाद पूरा परिवार बेहद बदहवास हालत में है. मामा मनीष गुप्ता ने बताया कि परिवार की किसी से रंजिश नहीं है और सृष्टि की हत्या की कोई अन्य वजह भी उन्हें समझ में नहीं आ रही है.