म.प्र

एक साल में 25 हजार नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये

Deepak Sungra - indoreexpress.com 25-Jan-2016 11:33 pm

कलेक्टर श्री पी. नरहरि की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरहरि ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि जिले के सभी पात्र मतदाताओं को नाम जिले की मतदाता सूची में जुड़वाने का अधिकार है। जिले में एक साल में 25 हजार मतदाताओं ने अपने नाम जिले की मतदाता सूची में जुड़वाये। उन्होंने कहा कि मतदाता परिचय पत्र किसी भी व्यक्ति के लिये एक विशिष्ट पहचान पत्र है। देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा से मतदाताओं के परिचय पत्र नियमित रूप से बनते रहेंगे। 
    उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जनता का लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास है। समय-समय पर मतदाताओं ने अपने इस विशिष्ट अधिकार का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है। हम सब की लोकतंत्र में पूर्ण आस्था है। हम सब को हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये। 
    कलेक्टर श्री नरहरि ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा द्वारा गत दिवस आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के लिये विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र वितरित किये। उन्होंने बताया कि जिले में 24 लाख 43 हजार मतदाता हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नरहरि द्वारा निबंध प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थी सुष्मिता रघुवंशी, वैशाली कुरिल, अजय कुंबकर, रंजना परस्ते, हार्दिक दवे, प्रेरणा महाडिक, देवेन्द्र व्यास, रूपाली पाटिल, विक्रमसिंह शेखावत, शुभम महिवाल, रचना प्रजापत, हिमांशी दमांडे, मोहिनी प्रजापत, दिव्या अकोदिया, सचिन जामोद, वंदना भूतड़ा को प्रशंसा पत्र दिया। इसी प्रकार उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर मुन्नीबाई पालिया, श्रीराम सोलंकी, अनिता सोलंकी, आर एम पारनेकर, राजेश यादव, गायत्री सगोरे, बी.एल. शर्मा, भागवंती परिहार, शंभूनाथ मिश्रा, हुस्ना आरा, सरोज गुप्ता, नारायण प्रसाद ठाकुर, पी.के. भार्गव, सियाराम अटल, प्रीति गुप्ता, श्रीलाल परमार, नंदकिशोर, फरजाना खान, राजेश शिंदे, अशोक सोलंकी, संतोष मालवीय, सरला स्वामी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। 
    कलेक्टर श्री नरहरि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचन सुपरवाईजर हेमंत बुन्देला, रवीन्द्र अत्रे, रवीन्द्र यादव, राजेश शुक्ला, जे.के. जकोदिया, राजेन्द्र जैन, सुरेन्द्र भारद्वाज, कमलेश यादव, करणसिंह तंवर, अंखड भार्गव, सुनीता गौड़, एस एस भंडारी, दीपक निकम, हंसराज सिरवैया, केशरसिंह पटेल, अनिल दुबे, बी एल सोलंकी, डी के पंडित, माधवी तोमर, हेमलता अनोटिया, लालसिंह जामले, ललित नागपाल, देवीलाल बरोडिया, मोहनलाल चौहान, मनीष, दीपक, जे. कुजुर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता वर्मा, मंजू दावभट्ट, वर्षा यादव को प्रशंसा पत्र दिया। उन्होंने नव मतदाता प्रिया बरेठिया, कुणाल रायकवार, इशांत बिठालकर, प्रशांत बड़ोनिया, मंगल भार्गव, अनिल बुंदेला, कामरान खान, सौरव वर्मा, सूरज राठौर, संतोष पाल, लक्की बनेले, शुभम वर्मा को वोटर आईडी प्रदान किया।  इस अवसर अपर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, श्री आनंद जैन, श्री दिलीप कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री संतोष टैगोर, एसडीएम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

ताज़ा खबर

  • इंदौर में पारा गिरकर 7.4 पर पहुंचा, सामान्य से 6 ड
  • इंदौर में आग ने मचाई भारी तबाही, पांच बसें जलकर खा
  • तीन बहुमंजिला पार्किंग का लोकार्पण आज
  • तुर्की: कार बम अटैक में पांच मरे, 39 लोग घायल
  • मुख्यमंत्री ने किया स्वामी अवधेशानंद गिरि का सम्मा
  • क्रिस गेल ने सिर्फ 12 गेंदों में बनाया अर्धशतक, यु