पानी का सदुपयोग करें इसे व्यर्थ न जाने दें - सी एस संकुले


भोपाल (सुरेश कपोनिया)। पानी का सदुपयोग करें इसे व्यर्थ न जाने दें ।अपने दैनिक जीवन में कई छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर पानी को व्यर्थ होने से बचाया जा सकता है, जरूरत है हमें जागरूक रहने की। जिससे पानी का संरक्षण और सदुपयोग हो।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री सी एस संकुले ने पानी के अपव्यय रोकने तथा इसके संरक्षण के लिए एक विशेष सन्देश के माध्यम से भोपाल में यह बात कही।

ताज़ा वीडिय

अपना इंदौर