म.प्र

उज्जैन के पास कार और वैन में भिड़ंत, तीन बच्चों समेत 12 की मौत

Indore Bureau - indoreexpress.com 29-Jan-2019 04:09 pm

उज्जैन (मध्यप्रदेश). उज्जैन-उन्हेल मार्ग पर रामगढ़ फंटे के पास वैन और कार की टक्कर में 3 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 12 बजे हुआ। सभी मृतक उज्जैन के रहने वाले थे।
ये सभी शादी में शामिल होने के लिए नागदा के बिरलाग्राम में गए थे, वहां से वैन में लौट रहे थे। चश्मदीद दीपक कायत ने बताया कि उज्जैन की ओर से तेज गति से आ रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। वैन करीब 50 फीट दूर जाकर रुकी। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से रात एक बजे घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में शामिल अर्जुन कायत भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री थे।
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत : हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत, उनकी पत्नी राजूबाई, बेटा शुभम और दो बेटियां रवीना और बुलबुल शामिल हैं। ये सभी तिलकेश्वर क्षेत्र में रहते थे।
इनकी हुई मौत : कुलदीप (24), तीजाबाई (55), राजूबाई (45), रवीना (22), धर्मेंद्र (38), अर्जुन (49), सलोनी (13), राधिका (7), बुलबुल (20), सिद्धि (2), चंचल (22), शुभम (20)।

ताज़ा खबर

  • दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौ
  • धोनी के भविष्य को लेकर मलिंगा ने दिया बड़ा बयान
  • खजराना गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग, बड़े गणप
  • इंदौर से 5 हजार कार्यकर्ताओं को भोपाल ले जाने का ल
  • कोहली ने 26वां शतक लगाया, इंजमाम को पीछे छोड़ा; सो

अपना इंदौर