Indore Bureau - indoreexpress.com 14-Jul-2020 10:02 am
इंदौर. धार रोड पर लिटरबिन तोड़ने वाले चार सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई। तीन के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में सरकारी काम में बाधा डालने की धारा में एफआईआर भी कराई गई है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि जोन 2 के सीएसआई अबरार अली को घटना की वीडियो क्लिपिंग मिली थी।
इससे पता चला कि वार्ड 70 के तहत कचरा वाहन एमपी 09 जीजी 9497 के ड्राइवर दिलीप वर्मा, सफाई कर्मचारी राकेश करोसिया, कर्मचारी सुरेश मकवाना ने कचरा वाहन जानबूझकर रिवर्स करने के बहाने लिटरबिन तोड़कर गाड़ी में भर लिया। इस काम में उषा मकवाना नाम की महिला कर्मी ने भी सहयोग किया था।